Friday, 25 September 2009

दोस्त........


ज़िन्दगी में आते है कई मोड़ ऐसे,
जिन पर सिर्फ इक दोस्त दिखाई देता है...
चले जाते है बिना सोचे समझे उसकी तरफ,
और बाद में फिर दगा भी वही देता है...

2 comments:

  1. बिलकुल सही कहा आज कल कहाँ सच्चे दोस्त रहे शुभकामनायें

    ReplyDelete
  2. सच है ..पर हर दोस्त ऐसा हो ये जरूरी नहीं

    ReplyDelete